Posts

Medicine शीघ्रपतन में क्या खाएं, क्या नहीं, परहेज - Diet in Premature Ejaculation

Image
  Diet in Premature Ejaculation शीघ्रपतन का इलाज : सम्भोग जीवन का एक अहम् अंग है , अगर आप शादीशुदा है तो आप सम्भोग का अनुभव और आनंद जानते होंगे।     सम्भोग करने में जितना अधिक से अधिक वक़्त लगे उसका आनंद भी उतना हो अधिक आता है , साथ ही इतना टाइम देना आवश्यक होता है जितने टाइम में आपका पार्टनर खुश हो सके या संतुष्ट हो सके।   लेकिन जब यही वक़्त कम लगे तो सम्भोग क्रिया में आनंद नहीं आता और साथी को भी सम्पूर्ण आनंद नहीं मिल पाता जिससे आपसी मन मुटाव बनते हैं लोग ये पूछते मिलते हैं की   पानी जल्दी निकल जाता है उसकी दवाई बताओ   या कोी बेहतरीन घरेलू इलाज।   इसी लिए आज मैं आपके लिए   शीघ्रपतन का इलाज   , कारण , लक्षण और दवा हिंदी में लेकर आया हूँ।   जल्दी झड़ने का क्या कारण है :   बहुत से लोग बचपन से ही इसको अपने अंदर पलने लगते हैं। जब किशोरावस्था आती है तो मन बहुत चंचल हो जाता है...